फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के तुलियाबेड़ा में सुनील सिंह सरदार 26 वर्ष ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पत्नी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजीएम अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी देते हुए पत्नी ने बताया कि सुनील पार्टी में खाना बनाने का काम करता था. उसके दोस्त बिट्टू व अन्य शराब पीने के लिए उसे भट्ठी लेकर गए. वहां सभी बैठकर दारु पी रहे थे. पत्नी बार बार शराब भट्ठी जा रही थी, जिसे लेकर विवाद हुआ. देर रात उसने घर के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.