जमशेदपुर।
आगाज संस्था द्वारा मंगलवार शाम साकची डायमंड मार्केट के पास रथ यात्रा के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये ठंडे पानी और बुंदिया का सेवा शिविर लगाया गया. साथ ही प्रभु के रथ में संस्था द्वारा पुष्प माला और प्रसाद भी भेंट किया गया. सेवा शिविर में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, शौर्य संस्था के अमरजीत सिंह राजा, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोलड़ू, नौजवान सभा टेल्को के प्रधान अमरीक सिंह ने श्रद्धालुओं की सेवा की. सेवा शिविर में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह उर्फ इंदर, मलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीति गुप्ता, राजवीर भाटिया, भूषण ढींगरा, अभय महंती, मनीष कुमार, आशीष कुमार आदि ने बढ़चढ़ कर सेवा की.