Jamshedpur.
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा आभार समारोह का आयोजन साकची स्थित धालभूम क्लब में रविवार को किया गया. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक के सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि नमन परिवार एवं संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने आजादी के महानायकों की वीरता, साहस एवं बलिदान की गाथाओं को अस्मरण करने का जो बीड़ा उठाया है वो अतुलनीय है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नट्टू झा ने कहा कि देश के लिए दिये गये बलिदान को नमन परिवार हर अवसर पर नमन करते रही है. नमन के इन आयोजनो से युवाओं को जागृत किया जा रहा है.
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि मां भारती की कृपा से अखंड तिरंगा यात्रा जैसे विराट आयोजन में सभी का सहयोग सराहनीय रहा. इस दौरान लोगों ने उसी तरह से काम किया, जिस तरह से परिवार में करते हैं. ऐसे में ये लोग हमारे परिवार के ही हैं और इनका आभार व्यक्त करते हुए हमें हृदय से हर्ष हो रहा है. उन्होंने शिविरों के माध्यम से सेवा कार्यों के लिए भागीदारी हेतु सभी समिति का भी आभार जताया और भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम में आने वालों के साथ प्रत्यक्ष—अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों का भी आभार जताया.
नमन द्वारा आयोजित आभार समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, टेल्को वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, कांग्रेस नेता बिजय खां, क्षत्रिय संघ के वाई. पी सिंह उत्तर प्रदेश संघ के रामकेवल मिश्रा, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष राजपति देवी, अधिवक्ता रीया मित्रा, युवा समाजसेवी हरी सिंह राजपूत व अन्य ने भी मंच पर अपने विचार रखे.
उक्त समारोह में पूर्व सैनिक परिषद के बलविंदर सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष भगवान सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक के अध्यक्ष निशान सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह काले, टेल्को वर्कर्स यूनियन महामंत्री आर के सिंह, आजसू नेता मुन्ना सिंह, समाजसेवी जितेन्द्र चावला को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन धनुधर त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन पप्पू राव ने किया.