फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में शुक्रवार को होली के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि विवाद थाने तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों के लोग हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी के अनुसार, बागुनहातू में कुछ युवक होली खेल रहे थे. इसी दौरान पास की बस्ती के कुछ युवक वहां पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती के लोग थाने पहुंच गए और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध करने लगे.

हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब हालात बेकाबू होने लगे, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आईं.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की तैनाती कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version