• धनेश्वर सिंह की बहू चंपा देवी पर आरोप, बड़ा भाई दयाल सिंह ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

जमशेदपुर के सोनारी इलाके में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया है. दयाल सिंह, जो कि एक भाड़े के मकान में रह रहे हैं, का आरोप है कि उनका छोटा भाई धनेश्वर सिंह और उसकी बहू चंपा देवी ने उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा कर लिया है. दयाल सिंह का कहना है कि उनके दादाजी की जमीन और मकान पर अधिकार उनका है, लेकिन छोटे भाई ने 400 वर्ग फीट का हिस्सा कब्जा कर लिया है. जब वह अपनी जमीन पर गए, तो चंपा देवी ने उनका वीडियो बनाते हुए धमकी दी कि अगर जमीन की मांग की तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. इसके बाद, चंपा देवी ने उन्हें धमकी दी कि उन्हें जमीन के पेपर चेक करने के लिए एक दिन का समय चाहिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई दुर्गा बाड़ी में सांसद निधि से तोरण द्वार का हुआ निर्माण

दयाल सिंह ने प्रशासन से शिकायत की और कहा कि चंपा देवी और उनके परिवार ने झूठी अफवाह फैला दी है कि एक बड़े बिल्डर ने उनके परिवार की पिटाई की है और घर खाली करने की धमकी दी है. दयाल सिंह ने यह भी बताया कि चंपा देवी ने उन्हें पत्थर मारकर घायल किया और आरोपियों पर दबंग प्रवृत्ति होने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि उनकी पुश्तैनी संपत्ति, जो उनके दादा के नाम पर आवंटित है, उनसे छीनने की साजिश की जा रही है. उन्होंने पुलिस से न्याय की उम्मीद जताई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version