जमशेदपुर।

सोनारी के निर्मल नगर सहित 6 बस्ती के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और उपयुक्त को एक मांग पत्र देकर स्थानीय बिल्डर पर करवाई की मांग की है. सैकड़ों की संख्या में बस्ती वासी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. स्थानीय बिल्डर पर उनके बस्ती का निकलने के रास्ते को जबरन बंद करने का आरोप लगाया है. बस्ती वासियों का कहना है कि वे लोग उक्त स्थान पर 40 से 50 वर्षों से रह रहे हैं. वही उनके निकलने वाले रास्ते को स्थानीय व्यक्ति गोपाल द्वारा बिल्डर को बेच दिया गया है. अब बिल्डर बस्ती के रास्ते को भी घेरकर भवन बनाने का काम कर रहा है. जिससे उनके निकलने वाला रास्ता बंद होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस्ती के रास्ते को बंद करने से वहां के लोगों को निकलना दूभर हो जाएगा. बस्ती वासियों ने जिला उपायुक्त से आग्रह किया है कि उनकी इस समस्या का समाधान करें, ताकि उनके रास्ते को बंद नहीं किया जाए. उन्हें भविष्य में परेशानी ना हो सके, क्यूंकी इन बस्तियों में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. रास्ता बंद होने से उन्हें काफी परेशानी होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version