Jamshespur:

परसुडीह थाना इलाके में केंद्रीय विद्यालय के पीछे गाढ़ीवान पट्टी में सोमवार शाम मो. शहनवाज  उर्फ सोनू को आपसी रंजिश को लेकर गोली मारी गई. बदमाशों ने गोली सोनू की कनपट्टी में सटाकर मारी. जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद बदमाश हवा में बन्दुक लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची परसुडीह पुलिस ने घायल सोनू को टीएमएच भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. रविवार को सोनू का रंजिश को लेकर विवाद हुआ था. उस मामले में थाना में शिकायत की गई थी. आज उस मामले को लेकर समझौता होना था, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई. सोनू के मामा ने क्षेत्र के एक गांजा कारोबारी के गुर्गों पर गोली चालन की घटना का आरोप लगाया है. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. सूचना पर वरीय अधिकारी अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को सलीम, बादशाह, राजू सहित छह भाइयों के साथ इनका विवाद हुआ था. जिसमें घायल के छोटे भाई को मारपीट कर इन्होंने घायल कर दिया था. इधर आज शहजादा पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री मामले में आदित्यपुर पुलिस ने उसे जेल भेजा था. फिलहाल वह जमानत पर छूट कर बाहर आया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version