Jamshedpur.
जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने बुधवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन को सौपने में तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अम्बष्ठ के नेतृत्व में उनके साथ तापस कुमार मित्र, त्रिलोकी नाथ ओझा, अक्षय कुमार झा, रंजनधारी सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, अमित कुमार सिंह, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, संजय राय, रविंद्र कुमार, नवीन प्रकाश, संजीव कुमार झा, विद्युत नंदी, आशीष दत्ता, सुभाष सिंह, नवीन प्रकाश, चेतन प्रकाश, चंदन कुमार यादव, राजीव रंजन, रविंद्र ठाकुर और उनके साथ लगभग 100 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे. आज नए कोर्ट परिसर में सभी अधिवक्ताओं ने द्वितीय पाली में अपना काम बंद रखा और ज्ञापन देते हुए कहा गया कि अगले 12 घंटे में उस पुलिस पदाधिकारी, जिन्होंने अधिवक्ता चंदन कुमार चौबे को हाथ में हथकड़ी लगाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया. अगर उस पुलिस पदाधिकारी को निलंबित नहीं किया गया और उस पर कार्यवाही नहीं की गई तो जिला बार संघ जमशेदपुर के सारे अधिवक्ता 13 अप्रैल को भी अपने काम से अलग रहेंगे और प्रशासन के द्वारा की गई गलत कार्य की आलोचना करते हुए इस प्रपत्र को आगे राज्यपाल मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version