फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान स्थित रोड नंबर-3 के लगभग 50 घरों में पिछले कई वर्षों से सप्लाई वाला पानी नहीं पहुंचने की समस्या को लेकर अब समाधान की दिशा में पहल शुरू हो गई है।

पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने दिनांक 24 सितंबर को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु डीएमएफटी (DMFT) मद से ₹4,21,017 की प्राक्कलन राशि स्वीकृति और निधि आवंटन करने का आग्रह किया है, ताकि कार्य प्रारंभ किया जा सके।

इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी विधायक संजीव सरदार से मुलाकात कर डीएमएफटी मद से राशि स्वीकृत एवं निधि आवंटन करवाने का अनुरोध किया। विधायक सरदार ने उपचुनाव के बाद शीघ्र ही निधि स्वीकृत कर जलापूर्ति कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक को पुष्पगुच्छ प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

विदित हो कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 21 अप्रैल को 50 घरों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को सौंपकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। इससे पूर्व भी पंचायत समिति की मासिक बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कई बार इस विषय को प्रमुखता से उठाया था। इसी पहल का परिणाम है कि अब प्रशासनिक स्तर पर जलापूर्ति बहाली की प्रक्रिया आगे बढ़ी है।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, प्रतिनिधि अरविंद पांडे, राजकुमार सिंह समेत कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version