सिंदरी.
मल्लिक समाज उत्थान समिति की बैठक सिन्दरी बस्ती में रखी गई. इस बैठक की अध्यक्षता रामजय मल्लिक संचालन संगठन मंत्री रामु मल्लिक ने किया. इस बैठक में मुख्य मुद्दे पाकुड़ जिले महेशपुर के बारे में चर्चा की गई एवं सहयोग राशि तथा एक नया कमिटी बनाने पर जोर दिया गया. इसके अलावा महिलाओं को हर बैठक में शामिल करने पर जोर दिया गया, ताकि समाज के बारे में जानकारी हो. समाज में एक महिला टीम बन सके, क्योंकि समाज में महिलाओं की भागीदारी बने रहे. इस बैठक में मुख्य प्रवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. सुबल मल्लिक रामजय मल्लिक, निवारण मल्लिक, नारायण मल्लिक, कुलदीप मल्लिक, हराधन मल्लिक, रामु मल्लिक, अजय मल्लिक, पिंन्टु मल्लिक, मिहीलाल मल्लिक, शंकर मल्लिक, मोती मल्लिक, तारापदो मल्लिक, जलेशवर मल्लिक, राजु मल्लिक, धरमु मल्लिक, उज्जल मल्लिक, पुर्ण मल्लिक, रमेश मल्लिक, राजेन्द्र मल्लिक, दुलाल मल्लिक, मुकेश मल्लिक, रमेश मल्लिक, राजेश मल्लिक, कार्तिक मल्लिक, राज मल्लिक, लक्ष्मण मल्लिक, अजित मल्लिक, बिनोद मल्लिक, गउरउपदओ मल्लिक, सयाम पदो मल्लिक, मिहिर मल्लिक आदि सदस्य उपस्थित हुए. इस बैठक में 15 ग्राम के सदस्य भी उपस्थित रहे.