शहर की बिगड़ी विधि व्यवस्था और झारखंड में व्यापारियों के साथ लगातार हो रहे अपराध पर चिंता व्यक्त की गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची प्रेस क्लब में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें संगठन विस्तार पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई और शहर के विधि व्यवस्था के साथ झारखंड में आए दिन व्यापारियों के साथ हो रहे अपराध पर गहरी चिंता व्यक्त की गई.
यह भी पढ़े : Potka : खनन विभाग ने अवैध बालू भंडारण के खिलाफ की छापेमारी, 400 सीएफटी बालू जप्त
संगठन की आगामी बैठक दिनांक 26 अप्रैल दिन शनिवार को संध्या 4:00 बजे से होटल स्टार लोटस, पंडरा में निश्चित हुआ है, जिसका व्यवस्था सदस्य सुमित कुमार को दी गई. बैठक में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी, और उमाशंकर सिंह, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल और शाहिद आलम उपस्थित हुए.