दक्षिण करनडीह पंचायत के मुखिया सरस्वती टुडू ने किया उद्घाटन

साक्षरता बढ़ाने के लिए जनसहभागिता पर दिया जोर

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय मुर्गा पाड़ा में जन चेतना केंद्र का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन दक्षिण करनडीह पंचायत की मुखिया सरस्वती टुडू ने किया. उद्घाटन समारोह में मुखिया ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम शिक्षा विभाग का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो विद्यालय स्तर पर संचालित होना चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि असाक्षरों और स्वयंसेवी संस्थाओं को गंभीरता से लेना आवश्यक है, ताकि जिले में साक्षरता का कार्य आगे बढ़ सके. कार्यशाला में संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय करनडीह के संकुल साधन सेवी संजय कुमार ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा, उसके विभिन्न आयामों और क्रियान्वयन के बारे में बताया. पंचायत क्षेत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण करनडीह आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां शिक्षा और साक्षरता की कमी रही है, लेकिन उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से इसे दूर किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के मास्टर ट्रेनर कुमार दुर्गा शंकर, प्राथमिक विद्यालय मुर्गापाड़ा के प्रभारी नूतन टोपनो, मोहम्मद सलीम, रेनू संगीता, शिक्षक शिक्षिकाएं और अन्य ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी सहिया, वार्ड मेंबर और ग्रामवासी भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version