- मुख्य अतिथि संजीव सरदार ने किया उद्घाटन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पोटका प्रखंड के टुयारडुंगरी गांव में सार्वजनिक कीर्तन समिति ब्राह्मणी पाठ द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले श्री श्री चैतन्य महाप्रभु अखंड हरिनाम संकीर्तन का इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया. तीन दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. विधायक के आगमन पर हरि नाम संकीर्तन समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें श्रद्धा पूर्वक सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : पावरू गांव में शमशान के पत्थरों के उजाड़े जाने पर ग्रामीणों का विरोध
संकीर्तन में श्रद्धालु हुए भक्ति में लीन, वातावरण हुआ पावन
अखंड हरिनाम संकीर्तन का उद्घाटन संजीव सरदार ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया और भगवान के सामने माथा टेककर क्षेत्रवासियों के लिए शुभ, शांति और समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से मन और शरीर दोनों पवित्र होते हैं. कार्यक्रम में हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, प्रदीप पाटबंधा, रुद्र प्रताप धल, जगदीश पाटबांधा, रविंद्र धल, सत्यानंद सी, मृत्युंजय धल समेत गांव के श्रद्धालु उपस्थित रहे.