फतेह लाइव, डेस्क.

BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 के सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है. पहले, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है. इससे पहले, धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था. बीसीसीआई ने बताया कि फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोका गया था.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विहिप ने सीता नवमी कार्यक्रम किया आयोजित, सूरज कुमार मिश्रा को मिली बागबेड़ा बजरंग दल की कमान

BCCI के एक अधिकारी ने कहा, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है.” आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम चरण में था, जिसमें फाइनल सहित 16 मुकाबले शेष थे. फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में होना था, लेकिन बढ़ते तनाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है.

इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी स्थिति पर नजर रखने का बयान जारी किया है. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में भाग ले रहे थे. इस बीच, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने सफलतापूर्वक रोक दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version