• हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और दस्तावेजों की गहन जांच; वाहन चोर गिरोह पर भी नजर
  • हेलमेट नहीं पहनने वालों को चेतावनी, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट थाना क्षेत्र में बोकारो ट्रैफिक पुलिस के निर्देशानुसार एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व एएसआई कमलेश मिश्रा कर रहे थे, जिनके साथ सहयोगी सुरेश प्रसाद, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार और अमित कुमार भी उपस्थित थे. जांच के दौरान 21 दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई. अभियान के तहत कुल ₹33,000 का ऑनलाइन चालान काटा गया. पुलिस ने वाहन बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन और सीट बेल्ट की स्थिति को परखा. विशेष रूप से दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्ती बरती गई. जिनके पास हेलमेट था लेकिन पहना नहीं था, उन्हें पहनाकर चेतावनी दी गई कि सुरक्षा के लिए इसे पहनना आवश्यक है, न कि हाथ में लेकर चलना.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को गुरुद्वारा के नए प्रधान जरनैल सिंह को नहीं मिला चार्ज, सीजीपीसी ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

अपराध नियंत्रण और सुरक्षा जागरूकता के लिए चलाया गया अभियान

एएसआई मिश्रा ने बताया कि बोकारो जिले में इस तरह का अभियान अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए है कि लोग वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत डाली जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों की गतिविधियों को रोकने के लिए भी इस तरह के जांच अभियान महत्वपूर्ण हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version