- महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया गया. कार्यक्रम के तहत विद्यालय में मदर्स के लिए कुकिंग और बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह आयोजन विद्यालय के मल्टीपर्पज़ सभागार में हुआ और मंच की सजावट का श्रेय कला और शिल्प शिक्षक सुबोध सर और शालिनी को जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका में किशोर ने दो साल की मासूम के साथ किया गलत, पड़ोसी ने देखा और फिर…
प्रतियोगिताओं में अभिभावकों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त गिरिडीह की पत्नी निशा और न्यायाधीश वेदांश प्रकाश की पत्नी सारिका कुमारी उपस्थित रहीं. दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के निदेशक रमनप्रीत कौर, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, और सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा भी मौजूद थे. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मुख्य अतिथियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी प्रतिभागियों का अवलोकन कर उन्हें विजेता घोषित किया. प्रतियोगिताओं में अभिभावकों के उत्साह को देख विद्यालय की प्राचार्य ने उनकी सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेशनल लोक अदालत का आयोजन, झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष किया ऑनलाइन उद्घाटन
प्रमुख व्यक्तित्वों ने प्रतियोगिता के परिणामों का ऐलान किया
निदेशक रमनप्रीत कौर ने महिला दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को हमेशा कमजोर और लाचार समझा जाता है, लेकिन शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे समाज का भविष्य सुधारा जा सकता है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि हमें महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और स्वतंत्रता देना होगा ताकि वे अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जी सकें. विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने भी महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.