फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सत्र 2024-26 के बी.एड के नवनामांकित छात्रों का परिचय सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीबीएमएस ट्रस्ट की संरक्षिका भानुमती नीलकंठन, अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर एवं ललिता चंद्रशेखर, कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह, कॉलेज प्रबंधन समिति की सदस्य पद्मा शिवा, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय जनता पार्टी 20 सालों तक झारखंड की सत्ता में नहीं आएगी : सुधीर कुमार पप्पू
संरक्षिका भानुमती नीलकंठन ने कहा कि आप सभी भावी शिक्षक हैं. आपको सभी मूल्य पर ध्यान रखना जरूरी है और समाज एवं देश हित में काम करना है. अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर ने कहा कि आप पढ़ने के लिए लड़े, ताकि आपके ज्ञान की उपयोगिता समाज को मिले. कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने अपने प्राचार्या, उप-प्राचार्या, शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों पर गर्व करते हुए कहा कि सभी लोग छात्रों के साथ काफी मेहनत करते हैं जिसका परिणाम शत-प्रतिशत रिजल्ट के रूप में मिलता है.