- झारखंड इंटक की सभा में संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने की अपील, नेताओं ने दिया समर्थन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन के सभा हॉल में झारखंड प्रदेश इंटक और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित हुई. इस सभा का उद्देश्य आगामी 25 मई को जमशेदपुर में होने वाली संविधान बचाओ रैली को सफल बनाना था. सभा में जमशेदपुर की विभिन्न कंपनियों के यूनियनों के महामंत्री और पदाधिकारी मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए राकेश्वर पांडे ने कहा कि इंटक और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और इंटक कांग्रेस का अभिन्न अंग है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस रैली को सफल बनाने में इंटक और कांग्रेस का पूरा सहयोग मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो पेयजल परियोजना और कानून व्यवस्था की स्थिति पर आज आक्रोशपूर्ण धरना
रैली में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति पर जोर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने सभा में कहा कि रैली में अधिक से अधिक मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने इसे मजदूरों की नगरी बताया और कहा कि यहां मजदूरों का समर्थन रैली की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही, उन्होंने अपने कंपनी में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप के बारे में भी जानकारी दी. सभा में अन्य मजदूर नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए और सभी ने एक स्वर में 25 मई की रैली को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित
मजदूर नेताओं का समर्थन और योजनाओं की चर्चा
सभा में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भी संबोधित किया और इंटक के समर्थन की सराहना की. उन्होंने रैली की सफलता के लिए सभी मजदूर नेताओं और संगठनों से सहयोग की अपील की. इस अवसर पर झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण, टायो वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विनोद राय, गोलमुरी टिंप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, टाटा स्टील ग्लोबल फाउंडेशन यूनियन के ददन सिंह और कई अन्य प्रमुख मजदूर नेता उपस्थित थे. सभी ने मिलकर रैली की सफलता के लिए अपनी पूरी मेहनत लगाने का संकल्प लिया.