- सरयू राय ने जमशेदपुर में पेयजल परियोजना और कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की, आक्रोशपूर्ण धरना का किया आह्वान.
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज, 21 मई को, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मानगो पेयजल परियोजना और जमशेदपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए आक्रोशपूर्ण धरना आयोजित करने की घोषणा की है. यह धरना उपायुक्त कार्यालय पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. सरयू राय ने सरकारी तंत्र की नाकामी और विभागीय अधिकारियों के निकम्मेपन की आलोचना करते हुए कहा कि मानगो में पेयजल आपूर्ति में लगातार व्यवधान आ रहा है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ पानी की आपूर्ति पांच मिनट के लिए हो रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों में पानी का बहाव लगातार जारी रहता है. इसके कारण जनमानस में आक्रोश है, जो अब उग्र रूप ले सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी विभागों के बीच तालमेल की कमी और परियोजना के प्रति गंभीरता का अभाव है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमशेदपुर में समर कैंप का उद्घाटन
सरकार की नाकामी और विभागीय गंभीरता की कमी
सरयू राय ने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना को लेकर कई महीनों से वह और उनके सहयोगी लगातार सुधार के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कई क्षेत्रों में पाइपलाइन के गैप को जोड़ा और वॉल्ब भी बदले, लेकिन परिणामस्वरूप, पेयजल आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ. राय ने यह भी कहा कि विभाग के पास पर्याप्त फंड हैं, फिर भी एनएच विभाग को 10 लाख रुपये नहीं दिये जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बालीगुमा क्षेत्र में पानी की टंकी चार साल से तैयार खड़ी है, लेकिन पाइपलाइन बिछाने और कनेक्टिविटी के लिए विभाग से राशि नहीं मिल रही है. इसके अलावा, उन्होंने पानी की टंकी, इंटेक वेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की हालत भी खराब बताई. इन समस्याओं के बावजूद जनमानस को राहत नहीं मिल रही है, और पानी की आपूर्ति में लगातार समस्या बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सरिया थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी के धंधे पर पुलिस की छापेमारी
मानगो पेयजल परियोजना की ध्वस्त होती स्थिति
विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना ध्वस्त होने के कगार पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गाद भर गई है और उसका संचालन करने के लिए पर्याप्त मानव बल नहीं हैं. इस कारण, पानी की सफाई और आपूर्ति में कई तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. राय ने यह भी बताया कि कई क्षेत्रों में 20 मिनट तो कहीं 5 मिनट के लिए पानी की आपूर्ति हो रही है, जबकि कुछ क्षेत्रों में लगातार पानी की आपूर्ति हो रही है. इस असमान आपूर्ति के कारण टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र में पानी की आपूर्ति और साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, और अब सरकार के हस्तक्षेप के बिना सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही.
इसे भी पढ़ें : Fake journalists spoiled the move of the real Ones : कौन चला रहा पत्रकार बनाने की फैक्ट्री?
कानून व्यवस्था पर बढ़ती चिंता और जन सुरक्षा का मुद्दा
सरयू राय ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शहर में संगठित अपराध की घटनाओं के अलावा, दिनदहाड़े चोरी और छिनतई की घटनाएं आम हो चुकी हैं. खासकर महिलाओं के लिए सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन गया है. राय ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भी महिलाओं के साथ छिनतई की घटनाएं हो रही हैं, जिनमें उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान भी शामिल हैं. उन्होंने प्रशासन और पुलिस से अपील की कि वे जन सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दें. इसके साथ ही राय ने आम जन से अपील की कि वे गुरुवार को धरना कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशासन और पुलिस के रवैये में बदलाव के लिए दबाव डालें.