फ़तेह लाइव,डेस्क
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ एक और वजह से सुर्खियों में हैं — उनकी उम्र को लेकर चल रही बहस। हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 41 गेंदों में आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक जड़कर चर्चा में आए वैभव पर शुरुआत से ही उम्र को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन अब उनके प्रदर्शन ने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं।
यह भी पढ़े : jaat-movie : ‘जाट’ फिल्म के डायरेक्टर की पहली पसंद सनी देओल नहीं, ये सुपरस्टार थे
हाल ही में पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बिना लिखा, “भाई आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे।” इस ट्वीट के बाद लोगों ने अनुमान लगाया कि वह वैभव सूर्यवंशी की ओर इशारा कर रहे थे, क्योंकि ऑक्शन के समय से ही वैभव की उम्र को लेकर सवाल उठते रहे हैं।