फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत सरकार की संस्था यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा शुक्रवार को समापन हुआ. इस मौके पर सिद्धू कान्हू मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली में छात्र-छात्राएं हाथ में तख्तियां लेकर स्वच्छता से जुड़े नारे “स्वच्छ रहेगा भारत, समृद्ध होगा भारत” लगाते हुए स्कूल और आसपास के गांवों में स्वच्छता का संदेश फैलाया. रैली का उद्देश्य समुदाय में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना था और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था. इस आयोजन में यूरेनियम कारपोरेशन के अधिकारियों ने भी भाग लिया और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Court : संदिग्ध आंतकियों के केस में 9 साल बाद आया फैसला, सभी आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी