मोहम्मद कलीमुद्दीन, अनुमंडल संवाददाता।

कल 9 अक्टूबर यानी सोमवार को यूसील कर्मियों को मिलेगा बेसिक का 55 प्रतिशत बोनस।इस बाबत उप महाप्रबंधक (कार्मिक) राकेश कुमार ने अधिसूचना बीते दिनों शुक्रवार को जारी कर सभी सूचना पट्टो पर चिपका दी है। वहीं यूसील की सभी श्रमिक सगठन के प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर इस बाबत अवगत करा दिया है।कंपनी के इस निर्णय के बाद

चार हजार यूसीलकर्मियों के बीच सोमवार को 10 करोड़ 98 लाख 20 हजार की राशि बांटी जायेगी।जिसके तहत जिनका न्यूनतम बेसिक 27,190 है। उन्हे

न्यूनतम राशि 14,955 व अधिकतम 57,000 रुपया मिलेंगे। इधर बोनस की घोषणा होने के बाद जादूगोड़ा, तुरामडीह, नरवा व तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के कंपनी कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। यह राशि 2023-24 की अग्रिम राशि के तौर पर बांटी जायेगी। यहा बताते चले की पिछले साल मजदूर बोनस की मांग को लेकर एक सप्ताह हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद कंपनी प्रबंधक व मजदूर सगठन के प्रतिनिधियों के बीच बेसिक का 55 प्रतिशत बोनस पर सहमति बनी थी, जिसके आधार पर इस बार भी उतनी ही बोनस राशि बांटने का फैसला लिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version