फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वावधान संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना के नेतृत्व में साकची जुबली पार्क गेट के समीप पुलवामा घटना में सीआरपीएफ के 40 शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं राही ट्रस्ट के चेयरमैन विकास साहनी उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान शहीदों की याद में छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

सर्वप्रथम शहीद 40 जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर उनको याद किया गया.

मौके पर उपस्थित जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने का आह्वान किया तथा वीर शहीदों के तरह हम भी अपने देश के लिए देश की सेवा करें यह संकल्प लिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं राही ट्रस्ट के चेयरमैन विकास साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि जवानों की तरह हम लोग भी देश की सेवा करें.

इस मौके पर सामाजिक संस्था समर्पण के सामाजिक संस्था समर्पण के अध्यक्ष विभूति जेना, मनीष शर्मा,चंदन ,सुरेश, गौतम, राजकुमार, सूरज,कुंदन एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version