फतेह लाइव, रिपोर्टर.
चक्रधरपुर रेल मंडल रेलवे सुरक्षा बल के वरीय समादेष्टा पी शंकर कुट्टी की नजर पूरे डिवीजन पर बनी हुई है. इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई की 12 किशोरियों को प्रलोभन देकर मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा है. मंडल में गठित किये गए उड़नदस्ता दल ने पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल टाटानगर के नेतृत्व में दो मानव तस्कर को 12 नाबालिक बच्चियों एवं एक नाबालिक बच्चा की तस्करी के आरोप में पकड़ा.
ये आरोपी बच्चों की तस्करी कर मजदूरी कराने हेतु राज्य से बाहर ले जाने की फिराक में थे, जिन्हें टाटानगर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्तियों का नाम सुनील चातोम्बा और जाम्बिरा चातोम्बा है. उनके चंगुल से 12 नाबालिक बच्चियों और एक नाबालिक बच्चे को छुड़ाया गया है, जो पश्चिमी सिंहभूम के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े गए व्यक्ति हाट गम्हरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े गए व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु रेल थाना टाटानगर के सुपुर्द कर दिया गया है. यह सारी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल के ऑपरेशन AHTU के तहत की गई है.
