फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जेईई एडवांस की परीक्षा में शहर व आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. शहर व आसपास से इस परीक्षा में करीब 700 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से करीब 150 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में शहर के कदमा निवासी दिव्याशु दास ने ऑल इंडिया रैंक में 848वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही डीएवी स्कूल की छात्रा दिशा नारंग को 2201वां रैंक मिला है, जबकि नारायणा के छात्र क्षितिज नयन ने 1742 व अनुज कुमार ने 6846वां रैंक हासिल किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने की वजह से रिजल्ट देखने व डाउनलोड करने में छात्र-छात्राओं को देर तक इंतजार करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : Mumbai : मोदी की तीसरी पारी शुरू सेंसेक्स 77 हजार के पार पहुंचा

कंप्यूटर साइंस में ईजीनियरिंग करना चाहता है दिव्यांशु

इस वर्ष आयोजित जेईई एडवांस्ड में शहर के कदमा निवासी छात्र दिव्यांशु दास ने अखिल भारतीय स्तर पर 848वां प्राप्त किया है. वह कदमा स्थित डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल का छात्र रहा है. इस सफलता के बाद दिव्याशु का आईआईटी में दाखिला लेने का सपना अब साकार होने जा रहा है. वह देश के टॉप फाइव में से किसी एक आईआईटी में दाखिला लेना चाहते हैं. चूंकि वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनीयरिंग करना चाहता है, इसलिए उनका मानना है कि देश के किसी भी टॉप फाइव आईआईटी में एडमिशन मिलना बड़ी बात होगी. दिव्यांशु अपनी इस सफलता से बेहद खुश है. उसने बताया कि इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी. परिणाम यह हुआ कि जेईई मेंस में अखिल भारतीय स्तर पर उसे 817वां रैंक मिला था. वहीं अब जेईई एडवांस में 848वां रैंक मिला है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version