फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारत में एनडीए की सरकार तीसरी पारी शुरू हो गई. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए रविवार को शपथ लेकर इतिहास रच दिया. रविवार को जब नरेंद्र मोदी ने शपथ लेकर इतिहास रचा तो इसका असर सोमवार को शेयर बाजार पर भी दिखा. सोमवार 10 जून को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 332.64 अंक की तेजी के साथ 77000 के स्तर को पार कर गया. यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने 77 हजार के आंकड़े को पार किया है. इसी के साथ सेंसेक्स ने भी इतिहास रच दिया है. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स भी 105 अंक उपर खुला.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बने : पवन अग्रवाल

इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस दौरान सेंसेक्स 1618.85 अंक की तेजी के साथ 76693 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि शेयर बाजार ने बीते शुक्रवार को तेजी देखी थी. सेंसेक्स 77017 के स्तर पर खुला था. इसके बाद दिनभर इसमें तेजी देखने को मिली वहीं शाम को यह 77079.04 के स्तर पर बंद हुआ था. इसकी खासियत रही कि यह भी इंडेक्स का सर्वाधिक हाई रिकॉर्ड था. आंकड़ों पर गौर करें तो 2196 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर इस दौरान खुले थे, जबकि 452 कंपनियां ऐसी थी जिनके शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version