फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रामनवमी का विसर्जन जुलूस सबसे पहले 4:00 बजे साकची और बिस्टुपुर से निकाला गया. बिष्टुपुर से रजक अखाड़ा ने सबसे पहले अपने कुल देवता और हनुमान जी की पूजा करने के बाद पूरे गाजे बाजे के साथ अखाड़ा खेलते हुए निकाला. जुलूस पूरे सोनारी क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद स्वर्णरेखा नदी में झंडा ठंडा किया गया. इस दौरान जिन-जिन क्षेत्रों से झंडा गुजर रही थी वहां के लोग ध्वज का पूजन कर सुख शांति की कामना कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर साकची से श्री बाल मंदिर अखाड़ा ने झंडा चौक से जुलूस निकाला. जिसमें भगवान श्री राम और शिव की झांकी प्रस्तुत की गई जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. विसर्जन के दौरान पुलिस व प्रशासन एकदम चुस्त दुरुस्त नजर आई. विसर्जन जुलूस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक चौक-चौराहो पर पुलिस तैनात किए गए है जो हुड़दंगियों पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार बाधा ना पहुंचा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : डीसी व एसएसपी ने विसर्जन जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version