- प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 : सरकारी स्कूल के बच्चों का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिले के 25 सरकारी स्कूलों के 750 बच्चों का एक्सपोजर विजिट 8 मई को प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के तहत, कक्षा 09-12वीं के छात्र-छात्राएं जमशेदपुर और आदित्यपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों और संस्थाओं का भ्रमण करेंगे. इस भ्रमण का उद्देश्य सरकारी स्कूल के बच्चों को उच्चतम तकनीकी, शारीरिक फिटनेस, सामग्री विज्ञान, ऑटोमोटिव उद्योग, वन्यजीव संरक्षण और शहरी सेवाओं के संचालन के बारे में जानकारी प्रदान करना है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने किया एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण
सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा उद्योग जगत का अनुभव
प्रशासन ने बच्चों के चयन के लिए 25 स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 750 बच्चों को चुना गया. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला उपायुक्त ने सभी बच्चों की समय पर आवागमन, भोजन, और स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है. इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, कौशल विकास और आधुनिक अर्थव्यवस्था के बारे में व्यावहारिक जानकारी देना है, जिससे वे अपने भविष्य के करियर के लिए बेहतर तैयारी कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शेषनाथ पाठक, पवन सिंह और अमित शर्मा को सरयू राय ने दी जिम्मेदारियां
बच्चों को मिलेगी उद्योग जगत की मौजूदा प्रथाओं की जानकारी
इस शैक्षिक भ्रमण में बच्चों को जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा मोटर्स, सी.एस.आई.आर-एन.एम.एल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एन.टी.टी.एफ, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जूलॉजिकल पार्क जैसे प्रमुख स्थानों का दौरा करने का अवसर मिलेगा. इन संस्थाओं में बच्चों को उद्योगों की कार्यप्रणाली, नवीनतम तकनीकी और अनुसंधान के बारे में जानकारी मिलेगी. इस भ्रमण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे, जिनमें बहरागोड़ा, बोड़ाम, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, महुलिया, गुड़ाबांदा, पटमदा, पोटका, जमशेदपुर समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं.