फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन अब लगभग अंतिम चरण में है. लोग लगातार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. शनिवार को सबसे अधिक नौ लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पुराने कांग्रेसी नेता जीतेंद्र सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी की ओर से सुकुमार सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर साधुचरण पाल, पार्वती किस्कू, इंद्रदेव प्रसाद, ज्ञानसागर प्रसाद और जयराम दास तथा  एसयूसीआइ कम्यूनिस्ट की ओर से सनका महतो, बहुजन महा पार्टी की ओर से शेख अखिरुद्दीन ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : महिलाओं को समर्पित “सिरजनहारी” अलौकिक कीर्तन दरबार रविवार को

भाजपा व झामुमो के प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन

इससे पहले भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, झामुमो के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के अलावा बबलू प्रसाद दांगी, लोकहित अधिकार पार्टी के मनोज गुप्ता, निर्दलीय अरुण महतो ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. वहीं, सात लोगों ने इससे पहले नामांकन दाखिल किया था. इसमें भारतीय आजाद सेना के अरुण कुमार शर्मा, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के धार्मू टुडू, निर्दलीय जुझार सोरेन, सौरभ विष्णु, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक्स के अशोक कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी के मनीष कुमार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version