फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची गुरुद्वारा के पूर्ण वातानुकूलित प्रांगण में रविवार को महिलाओं को समर्पित एकदिवसीय अलौकिक कीर्तन और गुरमत विचार एवं कथा समागम “सिरजनहारी” में बीबियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले कीर्तन दरबार में संगत गुरबाणी से जुड़ वाहेगुरु का गुणगान करेगी. इस अनोखे कीर्तन दरबार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कीर्तन दरबार का आकर्षण यह है कि इसमें केवल और केवल सिख बीबियां ही गुरबाणी द्वारा गुरु महाराज जी की महिमा का वंदन करेंगी. जिसमें मुख्य रूप से पंजाब के मोगा से बीबी हरप्रीत कौर ‘वाहेनूर’ और पश्चिम बंगाल के परबेलिया से बीबी प्रभजोत कौर संगत के साथ शब्द गुरु श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की अमर बाणी अनुसार गुरमत विचार साझा करेंगी, जबकि लुधियाना से बीबी अमनदीप कौर, धनबाद से अमित कौर और जमशेदपुर की बीबी रविंदर कौर तथा बीबी गुरमीत कौर अपने मधुर गुरबाणी शब्द-कीर्तन गायन से संगत को निहाल करेंगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करनडीह के रवि मुर्मू ने दूसरी बार एसडीपी दान किया
रविवार को सुबह सवा नौ बजे से शुरू होगा कीर्तन दरबार
साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने आमंत्रण देते हुए संगत से विनती की है कि “सिरजनहारी” कीर्तन दरबार में वे हाजरी भर कर गुरु घर की खुशियां और प्रसाद अवश्य प्राप्त करें. कीर्तन दरबार में सुबह और शाम दोनों वक्त गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा. आयोजनकर्ता गुरदीप सिंह सलूजा और सतीश मुथरेजा ने बताया कि साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के आपार सहयोग से “सिरजनहारी” का आयोजन किया जा रहा है. उनका कहना है कि गुरुघर में महिलाओं की धार्मिक भागेदारी सुनिश्चित करने तथा उनके धार्मिक ज्ञान और समझ को संगत तक पहुँचाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. कीर्तन दरबार रविवार को सुबह सवा नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक जबकि शाम को छह बजे से रात 9:45 बजे तक चलेगा.