फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आर.डी. टाटा सी यूनिट के 96 बैच के छात्रों ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया। गुरुवार को आर डी टाटा सी यूनिट के छात्रों ने अपने पांच प्रमुख शिक्षकों के घर जाकर उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सम्मानित किए गए शिक्षकों में हीरा सिंह, श्री डी.आर. यादव, आर.एन. शर्मा और उदल गिरी शामिल थे। शिक्षक हीरा सिंह ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में भी छात्र अपने शिक्षकों का सम्मान करने का समय निकालते हैं, यह सराहनीय और प्रशंसनीय है।

यह भी पढ़े : Patna Saheb : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की समिति में क्या और क्यों चल रही है साजिश! अंदर पढ़ें

छात्र पप्पू कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जो सफलता प्राप्त किए हैं इसका सबसे बड़ा श्रेय हमारे शिक्षकों को ही जाता है। उनकी शिक्षा और दिए गए संस्कारों के कारण ही हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

सम्मान समारोह में उपस्थित अन्य छात्रों में कुंदन सिंह, भरत मिश्रा, सुबोध शर्मा, छोटेलाल यादव, अरुण कुमार दुबे, मृत्युंजय सिंह, राकेश गिरी, विवेक चौहान, देवेंद्र प्रसाद और बबलू व अन्य शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version