फतेह लाइव, रिपोर्टर
बंगाल राज्य के कोलकाता शहर में महिला डाक्टर के साथ घटित जघन्य अपराध की घटना काफ़ी पीड़ा दायक है. ये बातें ओड़िसा के राजयपाल रघुवर दास ने राखी के त्यौहार के दौरान कही. उन्होंने कहा की ऐसे जघन्य कृत्य मानव समाज को शर्मशार करती है. राखी के दिन ओड़िसा के राज्यपाल अपने जमशेदपुर आवास मे प्रवास करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़े : Potka : अधिकारी का पेड़ों से प्यार- वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का लिया संकल्प
जहाँ उन्होने बहनो से राखी बंधवाई और उन्हें रक्षा का वादा किया. बातचीत के क्रम उन्होंने कहा की राखी का त्यौहार संकल्प लेने का दिन है. जहाँ हम अपने बहनो के रक्षा का संकल्प लेते हैं. उन्होंने कहा की जब वे अपने राजनितिक जीवन के शुरुआती दौर पर थे और जब आंदोलन के दौरान पुलीसिया दबाव पड़ता था. तब इन्ही बहनों के घर पर वे छुपा करते थे. इन बहनों ने इनके राजनितिक करियर में उनका बहुत सहयोग मिला. इसके लिए वे सदा इन बहनों के ऋणी रहेंगे.