फतेह लाइव, रिपोर्टर

शनिवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में महान मजदूर नेता सह पूर्व सांसद स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई. यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों समेत कमेटी मेंबर शामिल थे. सबों ने गोपेश्वर बाबू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि गोपेश्वर बाबू ट्रेड यूनियन करने वालों के लिए आदर्श रहे हैं. यूनियन एवं प्रबंधन के बीच समन्वय बनाकर यूनियन को पहचान दिलाने में उनकी महती भूमिका रही है. आज हम सब यहां इक्कठा होकर उनका जन्म दिन मना रहे हैं तो इसके पीछे उनकी महानता हमें ऐसा करने की प्रेरणा देता है. ताकि हम उनके विचारों को आत्मसात कर सकें. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुलमोहर हाई स्कूल के 70वें वर्षगांठ पर जमशेदपुर रीड्स लिटरेरी का आयोजन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version