- साहित्यिक उत्सव के बीच हुआ पुस्तक का विमोचन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन और तुलसी भवन के संयुक्त आयोजन में प्रसिद्ध साहित्यकार अनिरुद्ध त्रिपाठी ‘अशेष’ की पुस्तक ‘भोर गढ़ता संवाद‘ का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ. यह समारोह संस्थान के मानस सभागार में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता टाटा मोटर्स के पूर्व उपमहाप्रबंधक डॉ. चंदेश्वर खां ने की, जबकि संचालन साहित्य समिति के दिव्येन्दु त्रिपाठी ने किया. इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू और विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक (ई.आर.सी) उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मिरुडीह में युवती पर जानलेवा हमला, एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज
मुख्य वक्ता ने पुस्तक पर साझा की अपनी समीक्षा
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, तत्पश्चात सरस्वती वंदना का सुंदर प्रस्तुति उपासना सिन्हा द्वारा की गई. स्वागत भाषण तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने दिया. पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया मुख्य वक्ता डॉ. बाल मुकुंद पैनाली ने प्रस्तुत की. इसके बाद अनिरुद्ध त्रिपाठी ‘अशेष’ का गद्यात्मक परिचय शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’ और काव्यात्मक परिचय डॉ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने दिया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नंदन प्रसाद द्वारा दिया गया. इस साहित्यिक आयोजन में कई प्रसिद्ध साहित्यकारों और प्रबुद्ध व्यक्तियों की उपस्थिति रही.