फतेह लाइव, रिपोर्टर
आरआइटी थाना क्षेत्र के मिरुडीह में शनिवार दोपहर युवती पर जानलेवा हमला हुआ है. घायल युवती को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवती का नाम श्रुति कुमारी गुप्ता (20) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज की फस्ट इयर की छात्रा है. वह साकची कॉलेज से मिरुडीह अपने घर लौट रही थी. तभी बाइक सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने युवती पर चाकू से वार कर दिया, जिससे युवती के दोनों हाथों में गंभीर चोंटे आयी है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट ओपी में ईद, सरहुल एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
युवती ने बताया कि वह कॉलेज से घर लौट रही थी. तभी घर के पास बाइक सवार तारकेश्वर झा, उनकी बेटी और पत्नी पीछे से आये. पहले बाइक सवार तारकेश्वर ने युवती को पीछे से धक्का दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गयी. तभी उसकी बेटी रोड से पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार कर दी. वहीं तारकेश्वर की पत्नी ने उसके पेट पर वार करने की कोशिश की परंतु उसने दोनों हाथों पर चाकू से वार करते हुए चलते बने. युवती ने बताया कि उसके परिवार से पुराना विवाद चल रहा है, जिसके कारण तारकेश्वर के परिजनों ने युवती पर हमला किया. फिलहाल युवती का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.