फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत चर्च के पास शनिवार शाम कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में 16 वर्षीय निकिता कुमारी की मौत हो गई, जबकि शिवम मुखी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार शाम 5 बजे की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया. जहां जांच के बाद निकिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिवम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इधर, पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है। निकिता गोलमुरी ओल्ड केबल टाउन की रहने वाली है, जबकि शिवम सोनारी का रहने वाला है।
निकिता के परिजनों ने बताया कि दोनो की शादी होने वाली थी। शिवम हर शाम निकिता को घुमाने के लिए ले जाता था। आज सूचना मिली की दोनो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। टीएमएच पहुंचने पर पाया की निकिता की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर काफी तेजी से गोलमुरी की ओर जा रहे थे, जबकि कार गोलमुरी से टेल्को की ओर जा रही थी। चर्च के पास बाइक सवार ने एक वाहन को ओवरटेक किया। इसी दौरान सामने से आ रही कार से बाइक टकरा गई।