जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी- सह – उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव तथा अन्य खनिजों के अवैध खनन के रोकथाम पर चर्चा की। पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी से कार्रवाई की जानकारी ली। उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया, साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को बिना नंबर व ओवरलोड वाहनों की जांच करते हुए विधिसंगत कार्रवाई करने को निदेशित किया गया ।

प्रदूषण सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर जोर

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने क्रशरों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम के भी निर्देश दिये। कहा कि वैसे क्रशर और खादान जो प्रदूषण सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, जांच करते हुए कार्रवाई करें। साथ ही संयुक्त रूप से टीम बनाकर अवैध रूप से बालू व स्टोन का उत्खनन करने वालों के खिलाफ कदम उठायें।

जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों पर दर्ज प्राथमिकी में कार्रवाई में प्रगति की जानकारी ली गई। अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी व वन विभागीय पदाधिकारी को सूचनातंत्र मजबूत करने तथा आपसी समन्वय से खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने का निदेश दिया गया। अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई में पकड़े जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई तथा नियमित जांच अभियान चलाये जाने का निदेश दिया गया ।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version