फतेह लाइव, रिपोर्टर।

आदिम जुवा्न जुमिद गांवता, गम्हरिया के सदस्यों ने झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से जिंलिगगोड़ा स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें आदिवासी पारंपरिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और जंगलों से घिरा हुआ बुरूडीह पंचायत में पहली बार रक्तदान शिविर में बहुमूल्य सहयोग करने से लिए उनका आभार जताया।

मंत्री चंपई सोरेन ने भी इस पहल को लेकर परगाना बाबा, माझी बाबा एवं गांवता के सदस्यों की सराहना करते हुए युवाओं का मनोबल बढ़ाया एवं आगे भी इस तरह का आयोजन करने का आग्रह किया। आदिम जुवान जुमिद गांवता के युवा भी उनसे मिलकर बहुत खुश हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीताराम हेम्ब्रम, शंभू टुडू, दुर्गा सोरेन, राईसन टुडू, गणेश टुडू, राजेश मार्डी, बलराम सोरेन, मन्तोश्वर सोरेन, शिकारी मुर्मू, चैतन मुर्मू, बबलू मुर्मू, शंकर सोरेन, लक्ष्मण टुडू, रविन्द्र माझी, तुषाल सोरेन, सुरेश मुर्मू एवं आदिम जुवा्न जुमिद गांवता, गम्हरिया (आदिवासी युवा संगठन) के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version