फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मंगलवार को सूरज उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के समापन के उपरांत सुबह 10:00 बजे अधिवक्ता संदीप कुमार साहू का लंबी बीमारी के कारण सीतारामडेरा के आवास पर उनका आकस्मिक निधन हो गया. उनकी पत्नी सोमा दास जो अधिवक्ता भी हैं और मेडिएटर भी हैं अधिवक्ता संदीप कुमार साहू बहुत ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे.
उनका पार्थिव शरीर आज ही दोपहर लगभग 2:00 स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम अंत्येष्टि संस्कार हेतु लाया गया और उनका दाह संस्कार किया गया. इसकी पूरी जानकारी अधिवक्ता श्याम ठाकुर और कार्यकारी सदस्य अधिवक्ता अभय कुमार सिंह ने दी. वे लोग स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में मौजूद रहें. छठ पूजा होने के कारण बहुत सारे अधिवक्ता पूजन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण घाट पर नहीं पहुंच सके. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जिला बार संघ जमशेदपुर ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है.


