• रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस में शांति और सौहार्द का बना रहा वातावरण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित झंडा विसर्जन जुलूस में इस वर्ष भी शांति और सौहार्द का विशेष ध्यान रखा गया. सोनारी थाना शांति समिति के सचिव अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के निर्देशन में सोनारी राम मंदिर चौक पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जहां पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर, थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद, और केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह सहित कई प्रमुख व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया. शिविर में झंडा विसर्जन जुलूस के लिए मार्ग प्रशस्त किया गया और सभी अखाड़ों को क्रमबद्ध तरीके से नंबर प्रदान किए गए. शांति समिति के सदस्यों ने जुलूस के सुचारू आयोजन में अहम भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : प्रभु श्री राम हर भारतीय के दिलों में बसते है : काले

शांति समिति ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने जिला प्रशासन को शांति पूर्वक झंडा विसर्जन के लिए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. शिविर में तत्काल चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना पर तुरंत उपचार किया जा सके. शिविर में सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य जैसे डी बोस, राहुल भट्टाचार्जी, सरबजीत सिंह, अशोक सिंह समेत अन्य सदस्य सुबह से ही अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा पूर्वक तैनात रहे. उनके सामूहिक प्रयासों से यह आयोजन सुरक्षित और सफल रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version