फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में पराने कोर्ट परिसर में जिला बार संघ के सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर पद्म विभूषण से अलंकृत स्वर्गीय रतन टाटा जी की 86वीं जयंती समारोह का आयोजन किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नोटरी पब्लिक दिनेश नारायण सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने की और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने तैयार की. सर्वप्रथम रतन टाटा के जन्म दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी दिनेश नारायण सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सभी ने सम्मानित किया.

उसके बाद रतन टाटा के चरणों में पुष्प गुच्छ देकर सभी ने उन्हें नमन किया और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी अधिवक्ताओं ने जन्मदिन मनाया और भगवान से प्रार्थना की, कि उनके बताए हुए मार्गो पर सभी लोग चले.

एक दूसरे से प्यार मोहब्बत रखें. आपस में मिल जुल कर काम करें. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संजीव कुमार झा रविंद्र कुमार, केशव सिंह, संजीव झा, अवतार सिंह, के प्रधान, सिकंदर कुमार, विवेक प्रसाद विद्युत नंदी, आशीष दत्त, पवन कुमार, शरद चंद्र महतो, कार्यकारिणी सदस्य अनंत गोप, दिलीप सिंह, पंचम सिंह, प्रवीण सिंह, विनोद कुमार, संजय कुमार द्विवेदी, राजन कुमार के साथ-साथ लगभग 100 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे. सभी ने आपस में मिलकर केक काटा प्रसाद ग्रहण किया और अंत में पवन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version