- जीजा ने एमजीएम अस्पताल में कराया भर्ती
फतेह लाइव, रिपोर्टर
साकची थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती में दो भाईयों के बीच आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी हुई. इसमें छोटे भाई व्रिजेश सिंह को पीठ में चाकू लगी है. घटना के बाद घायल के जीजा ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को दोनों भाई घर पर थे. किसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. इस दौरान आवेश में आकर बडे भाई ने चाकू से छोटे पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. चाकू युवक के पीठ में लगी है. बाद में जीजा ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. छोटा भाई अभी मैट्रिक की परीक्षा दी है और करीम सिटी कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो डिमना चौक पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला फूंका