फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए. स्थानीय झामुमो नेता सूरज झा ने पूर्व मंत्री के पूजा-अर्चना की पूरी व्यवस्था की. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मथुरा प्रसाद महतो बसंती मंडप में आयोजित शाकंभरी दुर्गा पूजा में शामिल हुए. पूजा अर्चना के बाद पंडित शिवराम झा चौक स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राज्यवासियों की खुशहाली की कामना के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की है.
इसे भी पढ़ें : Corruption in Jamshedpur block : हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचार आया सामने, नाली निर्माण में घोटाले की खुली पोल, देखें – Video
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठन में जब से सूरज झा आए हैं, तब से शहर में संगठन काफी मजबूत हुआ है. विधानसभा चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिला. राज्य में दोबारा हेमंत सोरेन सरकार बनने के पीछे महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है. विपक्ष हमेशा से कह रहा था कि मंईयां सम्मान योजना चुनावी मुद्दा है. लेकिन राज्य सरकार ने महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की सम्मान राशि भेज कर यह साबित कर दिया है कि हेमंत सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए सरकार गंभीर है. राज्य में बजट सत्र के बाद सरकार स्थानीय निकायों के चुनाव पर निर्णय ले सकती है. प्रेसवार्ता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता सुरेश साह समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.