फतेह लाइव, रिपोर्टर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के जन विरोधी निती, झूठे वादे, तानाशाह रवैया, महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा सिंह राजपूत एवं जिला सचिव सुल्तान अहमद के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की शव यात्रा रामलीला मैदान से साकची गोलचक्कर तक निकाली गई। इस कार्यक्रम में युवाओं में केंद्र सरकार के नीतियों और जुमलो के खिलाफ जम कर गगन चुम्भी विरोधी नारा एवम आक्रोश देखने को मिला।
धर्मेंद्र सोनकर ने संबोधित करते हुए कहा की जनता सर्वोपरि है और 2024 में इस अहंकारी, गूंगी बहरी मोदी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए जनता ने कमर कस ली है। सुलतान अहमद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की जुमलेबाज़ केंद्र सरकार युवाओं के रोजगार के नाम पर छलना बंद करे।
राजा सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की जुमलेबाज़ी बंद करे मोदी सरकार। नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए झूठे वादे, युवाओं को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार, महिला सुरक्षा, देश के किसानों की आय दुगनी, महंगाई एवं अनेको झूठे वादों के खिलाफ जन आक्रोश साफ तौर पर दिख रहा है और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने उन सभी मुद्दों को जनता के बीच लाने का काम किया।
कार्यक्रम में ये थे शामिल
शव यात्रा में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सोनकर, राजा सिंह राजपुत, सुलतान अहमद, रामेश्वर प्रसाद, अमरजीत नाथ मिश्रा, परविंदर सिंह, प्रिंस सिंह, डॉ परितोष सिंह, बलदेव सिंह, आजम सफी, कमलेश्वर, सोमनाथ विश्वास, लकी शर्मा, कृष्णा लोहार, गोविंद बगदल, मनीष मार्डी, राकेश गुप्ता, पूजा डे, रोशन केसरी, नरेश सिंह, अलवीन बाजरे, मुख्तार सिंह, अनिता कुमारी, सुमित केसरी, दीपक कुमार, बादशाह खान, सुरोजित दास, अमर माझी, अनील मुखी, प्रिंस मासी, अजय मासी, देवराज, संदीप कुमार, दीपक मिश्रा, धीरज कुमार, समरजीत सिंह, सुनील कुमार, अमित दुबे, करण सोनकर, नरेश पंचू, रॉबिन शर्मा, प्रकाश वर्मा, शत्रुघ्न रविदास, लक्ष्मण रविदास एवं सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया।