जमशेदपुर।

नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जमशेदपुर ने मोर्चा खोल दिया है. इनके द्वारा एक मांग पत्र भी देश के महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया है. शनिवार को फेडरेशन के सदस्यों ने एक वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इन्होंने कहा की वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति के तहत कालेजों मे इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है. साथ ही ग्रेजुएशन के पढ़ाई से पूर्व की परीक्षा की फीस में भी अत्यधिक बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के वैसे छात्र जो मेधावी हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं. वे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे.

इंटर कालेजों को जमशेदपुर में बंद कर दिया गया है और निजी इंटर कालेजों में अगर छात्र नामांकन लेते हैं तो उन्हें लाखों का भुगतान करना पड़ेगा, जो कमजोर तबके के छात्रों के लिए संभव नहीं है. कहा की केवल जमशेदपुर सहित पूरे जिले में 25 हजार से ज्यादा मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र हैं, जो इंटर में नामांकन के लिए भटक रहे हैं. चूंकि सरकारी स्कूलों को अभी तक 12 तक की पढ़ाई के लिए पूर्णतः अपग्रेड नहीं किया गया है और उसमे सीटें काफ़ी कम है. इस कारण से दोबारा महाविद्यालयों मे इंटर की पढ़ाई को शुरू किया जानी चाहिए. इस सम्बन्ध में इन्होंने राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भी भेजा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version