स्टेशन डायरेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, प्रतिनिधिमंडल को ये मिला जवाब

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे स्टेशन डायरेक्टर को डीआरएम.के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर वीआईपी लेन को बैरिकेटिंग  कर पूर्ण रूप से बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की गई.

आजसू ने ये की मांग

टाटानगर स्टेशन पार्किंग के वीआईपी लैन को स्टील बैरिकेट से पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जैसे अगर किसी वीआईपी का आगमन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर होता है तो उनके आने कि प्रतीक्षा में उनकी गाड़ी ड्रॉपिंग लेन में खड़ा रहेगी और आम जनता कि गाड़ी जो अपने परिजन को लेने या छोड़ने आएँगे उनकी गाड़ी पीछे खड़ी हो जाएगी. पार्किंग ठेकेदार के अनुबंध के अनुसार ड्रॉपिंग लेन में आने वाली गाड़ी अगर 10 मिनट से ज्यादा रूकती है, तो उसे 500 रु० जुर्माना देना पड़ेगा जो कि आम जनता को बिना जुर्म के जुर्माना देना पड़ेगा और अगर किसी दिव्यांग कि गाड़ी, एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड कि गाड़ियों कि जरुरत पड़ती है तो वह भी स्टेशन से दूर रखना पड़ेगा जिससे आम जनता एवं यात्री को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

अन्य जगहों से टाटानगर स्टेशन को आने वाली गाड़ियां चांडिल स्टेशन, चक्रधरपुर स्टेशन एवं घाटशिला स्टेशन तक अपने सही समय पर पहुँचती है. परन्तु वहाँ से टाटानगर स्टेशन आने में 3 या 4 घंटा लग जाता है, जिससे यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसमें सुधार किया जाये.

डायरेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को ये दिया जवाब

सभी विषयों के बाद स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हमलोग राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के बाद किसी को वी.आई.पी.की श्रेणी में नहीं आते है और इनके लिए निकास द्वार से आने और जाने की व्यवस्था रहेगी. आपातकालीन सेवाएं के लिए कोई व्यवस्था तत्काल नहीं है. उसपर बातचीत हो रही है जैसा आदेश आएगा वैसा होगा.

डीआरएम की कार्यशैली जनभावना के विरुद्ध आजसू करेगी जन आंदोलन : सहिस

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जमशेदपुर के लिए यह बहुत ही गंभीर विषय है और डी.आर.एम.की कार्यशैली जनभावना के विरुद्ध है. इसके लिए आजसू जरूर आंदोलन करेगी, लेकिन इससे पूर्व उन्हें अवगत कराया जा रहा है और यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि जमशेदपुर की जनभावना के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी भी व्यक्ति को नहीं है.

बैरिकेटिंग बंद होने से वी.आई.पी के आलावे आपातकालीन सेवाएं भी होंगी प्रभावित, जल्द करें समाधान अन्यथा करेंगे अनशन :  कन्हैया सिंह सिंह

आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि स्टील बैरिकेटिंग से आम जनता को भी परेशानी हो रही है. वी.आई.पी.के आगमन पर उनके आने की प्रतिक्षा में खड़ी गाड़िया ड्रॉपिंग लाइन में खड़ी हो जायेंगी, तो ड्रॉपिंग वाली गाड़िया क्या करेंगी. इसके अलावे आपातकालीन सेवाओं का भी आगमन बन्द हो जाएगा. दिव्यांग के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. कोई दुर्घटना होने पर अविलंब कोई भी सेवा बहाल नहीं हो सकता है. अगर इन सारे विषयो पर रेलवे प्रबंधन ध्यान नहीं देती है तो आजसू उग्र आंदोलन करेगी.

ज्ञापन देने ये पहुंचे

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के कमलेश दुबे, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, कृतिवास मंडल, धीरज यादव, बबलू करुआ, मनोज महतो, ललन झा, मृत्युंजय सिंह, ललित सिंह, सुधीर सिंह, अरूप मल्लिक, कमलेश सिंह, सौरभ, राहुल सिंह, मुन्ना यादव, संजय प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version