• सचिन प्रसाद ने यातायात पुलिस के खिलाफ उठाए गंभीर सवाल, किया आंदोलन का समर्थन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आजसू पार्टी ने 2 मई को करनडीह चौक पर यातायात पुलिस के खिलाफ अपने आंदोलन का पांचवां दिन शुरू किया. इस अभियान की शुरुआत आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने नागरिकों से अपील की और बताया कि यातायात पुलिस द्वारा जबरन वसूली की जा रही है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि शहर के दो किलोमीटर के दायरे में 6 जगहों पर चेकिंग क्यों की जा रही है और किस कानून के तहत यह चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कानून में लिखा गया है कि हर 100 मीटर पर चेकिंग लगानी चाहिए?

इसे भी पढ़ें : Ghatasila : मजदूर दिवस पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन में भव्य कार्यक्रम आयोजित

पुलिस के खिलाफ अभियान में जनता का मिल रहा समर्थन

सचिन प्रसाद ने आरोप लगाया कि यातायात पुलिस के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय आम जनता से दुर्व्यवहार करते हैं और चेकिंग पॉइंट्स पर होम गार्ड के सिपाहियों से जांच करवाई जाती है. इस आंदोलन में जनता से मिल रहे समर्थन से पार्टी का हौसला बढ़ा है और यह अभियान रुकने वाला नहीं है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने भी समर्थन जताया और कहा कि वे खुद इस मामले पर चर्चा कर रही थीं, लेकिन आजसू पार्टी ने इसे जन आंदोलन का रूप देकर इसे आगे बढ़ाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि यातायात पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाया जाए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को के रत्नम ऋषि कैंपस के निवासियों के द्वारा पहलगाम की नृशंस घटना पर श्रद्धांजलि व आक्रोश सभा

आजसू पार्टी मुख्यमंत्री से सुधार की मांग की

इस आंदोलन में मुख्य रूप से समाजसेवी राणा डे, पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन, बॉबी सिंह, धीरज यादव, सचिन प्रसाद, कृतिवास मंडल, मृत्युजय सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, और कई अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है और यह जल्द ही एक जन आंदोलन का रूप ले सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version