• ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी ने शुरू किया बड़ा आंदोलन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को साकची गोलचककर पर आजसू पार्टी की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान की अगुआई कन्हैया सिंह ने की, जिन्होंने बताया कि भले ही यह हस्ताक्षर अभियान खत्म हो रहा है, लेकिन यह आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने इस राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है और अब राज्य में ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कन्हैया सिंह ने कहा कि इस आंदोलन के तहत और भी बड़े और मजबूत आंदोलन किए जाएंगे, ताकि ट्रैफिक पुलिस के कार्यशैली में सुधार लाया जा सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में राहगीर ने अपराधी को दबोचकर पुलिस के हवाले किया

ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ आंदोलन को मजबूती से जारी रखने का संकल्प

मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मंत्री और पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी ने जिस तरह से लंबी लड़ाई लड़कर राज्य का निर्माण किया, ठीक उसी तरह ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा, अन्यथा आजसू पार्टी उन्हें सुधारने का कार्य करेगी. रामचंद्र सहिस ने यह भी कहा कि आजसू पार्टी कभी भी कमजोर नहीं है, और पार्टी मिट्टी से जुड़ी है, जिसके चलते वह जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती है.

इसे भी पढ़ें : Chandil : पाइप लदा ट्रक का टायर फटा, बड़ा हादसा टला

रामचंद्र सहिस ने राज्य सरकार और पुलिस व्यवस्था के खिलाफ दिया बयान

पार्टी के युवा संयोजक संजय मेहता ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि सरकारी महकमे के कार्यशैली की परख करने का काम हमेशा आजसू पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को अपने कार्यों में सुधार लाना होगा, क्योंकि जब सड़क पर पुलिस सिर्फ उगाही करती है और लोगों को सड़कों पर परेशान करती है, तो यह आजसू पार्टी के लिए स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त रहती है तो आजसू पार्टी उन्हें सुधारने के लिए आंदोलन करेगी. संजय मेहता ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा कानून का सम्मान करती है, लेकिन जब कानून का उल्लंघन होता है, तो पार्टी जनता के हक में खड़ी रहती है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में तेज आंधी और बारिश से हुआ भारी नुकसान

पार्टी के युवा संयोजक संजय मेहता का ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख

अतिथि अमित महतो ने कहा कि एक माह तक चले इस हस्ताक्षर अभियान ने यह साबित कर दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था में कितना बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को राज्य स्तरीय आंदोलन बनाएगी. अमित महतो ने कहा कि पार्टी ने जनता से जनमत प्राप्त किया है और अब इस आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा. कार्यक्रम में पार्टी के कई प्रमुख नेता जैसे कन्हैया सिंह, संजय मलाकार, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, प्रमोद सिंह, मंगल टुडू, और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version