जमशेदपुर।
आजसू पार्टी पटमदा प्रखंड कमेटी के बैनर तले सोमवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थानीय समस्याओं एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से चुनाव पूर्व जारी घोषणा पत्र में जनता से किए गए वादों को लागू करने आदि समेत 25 सूत्री मांग पत्र बीडीओ अरविंद बेदिया को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. इस दौरान मौजूद बीडीओ व सीओ से पूर्व मंत्री ने जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्रों के निर्गत होने में विलंब होने, जमीन के खारिज-दाखिल एवं ऑनलाईन के काम में ग्रामीणों को बेवजह परेशान करने एवं बिना चढ़ावे के काम नहीं करने की शिकायतों को दूर करने की मांग की. दोनों पदाधिकारियों ने आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अगर कार्यालय में काम के दौरान कोई भी दिक्कत होती है, तो सीधे उनसे संपर्क करें समाधान किया जाएगा.
बेलटांड़ चौक में की सभा, मंगल कालिंदी पर भड़के
इससे पूर्व बेलटांड़ चौक स्थित पार्टी कार्यालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि गरीबों को 3 लाख का आवास देंगे, वृद्धावस्था पेंशन के रूप में ढाई हजार रुपये, ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी, मुफ्त में बिजली, एक साल में पांच लाख नौकरी और नौकरी मिल ने तक 5 हजार और 7 हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे. लेकिन इस सरकार को साढ़े तीन साल हो गए, एक भी वादा पूरा नहीं कर सके. उन्होंने आरोप लगाया कि झूठ की बुनियाद पर बनी इस सरकार में चारों ओर लूट मची हुई है. सहिस ने स्थानीय विधायक मंगल कालिन्दी पर उनके ही कार्यकाल में किए गए शिक्षा, पेयजल व अन्य योजनाओं की उपलब्धि पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया. पूर्व झामुमो नेता आदित्य महतो ने कहा कि जनता मंगल कालिन्दी को विधायक बनाकर पछता रही है, क्योंकि उनसे किसी भी काम के लिए सम्पर्क करने पर लोगों को कामारडीह भेज देते हैं. उन्हें यह बताना चाहिए कि वोट आपको देखकर दिया था या सुभाष कर्मकार को. सभा को प्रखंड अध्यक्ष अजीत महतो, सचिव अनाथ बंधु कुंभकार, श्रीमंत मिश्रा व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.