फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को दोबारा सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाने पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सभी गुरुद्वारा कमेटियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव का मौका हो या कोई और कार्यक्रम जाति-बिरादरी की बात कतई नहीं होनी चाहिए. सिख पंथ के तले सब बराबर है.
सरदार भगवान सिंह को भी किसी एक बिरादरी विशेष के लोगों ने नहीं, बल्कि सभी गुरु नानक नाम लेवा गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने चुना है. उन्होंने जात-पात फैलाकर चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि व्यक्ति विशेष को गुण दोष के आधार पर चयन होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि गुरुद्वारा किसी बिरादरी विशेष के नहीं होते हैं. यह सभी गुरु नानक नाम लेवा सिख संगत के हैं.

